फरवरी 2020 में प्रस्तावित टिहरी झील महोत्सव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीएम ने महोत्सव को सफल बनाने के लिए 19 समितियां बनाकर अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाने के निर्देश दिए।
डीएम डा. वी षणमुगम की अध्यक्षता में आयोजित महोत्सव की बैठक में कहा कि झील में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर महोत्सव करवा रही है। इस वर्ष भी फरवरी 2020 में कोटी कालोनी में महोत्सव प्रस्तावित है, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से लेकर प्रगतिशील किसानों, कलाकारों का सम्मान भी किया जाएगा। डीएम ने मेले के लिए मुख्य आयोजन समिति, समन्वय समिति, कार्यक्रम समिति, निविदा/कोटेशन आमंत्रण एवं स्वीकृति समिति, परिवहन, साहसिक क्रीड़ा, सांस्कृतिक, सोशल मीडिया, प्रचार-प्रसार, सुरक्षा, विद्युत आदि समितियों का गठन भी किया। साथ ही महोत्सव में बॉलीवुड नाइट, फैशन शो करने, स्टॉल, स्टेज, टेंट और प्रस्तावित बजट आदि पर भी चर्चा की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र रावत ने महोत्सव में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने, आईटीबीपी का सहयोग लेने के सुझाव दिए। इस मौके पर सीएमओ डा. भागीरथी जंगपांगी, एसडीएम फींचाराम चौहान, वरिष्ठ कोषाधिकारी रोमिल चौधरी, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, विद्युत राकेश कुमार और साहसिक खेल अधिकारी सोबत सिंह राणा आदि मौजूद थे।
डीएम डा. वी षणमुगम की अध्यक्षता में आयोजित महोत्सव की बैठक में कहा कि झील में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर महोत्सव करवा रही है। इस वर्ष भी फरवरी 2020 में कोटी कालोनी में महोत्सव प्रस्तावित है, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से लेकर प्रगतिशील किसानों, कलाकारों का सम्मान भी किया जाएगा। डीएम ने मेले के लिए मुख्य आयोजन समिति, समन्वय समिति, कार्यक्रम समिति, निविदा/कोटेशन आमंत्रण एवं स्वीकृति समिति, परिवहन, साहसिक क्रीड़ा, सांस्कृतिक, सोशल मीडिया, प्रचार-प्रसार, सुरक्षा, विद्युत आदि समितियों का गठन भी किया। साथ ही महोत्सव में बॉलीवुड नाइट, फैशन शो करने, स्टॉल, स्टेज, टेंट और प्रस्तावित बजट आदि पर भी चर्चा की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र रावत ने महोत्सव में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने, आईटीबीपी का सहयोग लेने के सुझाव दिए। इस मौके पर सीएमओ डा. भागीरथी जंगपांगी, एसडीएम फींचाराम चौहान, वरिष्ठ कोषाधिकारी रोमिल चौधरी, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, विद्युत राकेश कुमार और साहसिक खेल अधिकारी सोबत सिंह राणा आदि मौजूद थे।